तीन दिवसीय किसान मेला का हुआ शुभारंभ, 50 किसानों को परिभ्रमण के लिए वरीय वैज्ञानिकों ने किया रवाना…
बिक्रमगंज (राजू रंजन दुबे):- शनिवार 20 फरवरी 2021 से 22 फरवरी 2021तक तीन दिवसीय किसान मेला का शुभारंभ बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर में हो रहा है । कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास द्वारा 50 किसानों का दल बस द्वारा बिक्रमगंज से भागलपुर ले जाया जायेगा । यह परिभ्रमण जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम तहत मेला देखने के लिए ले जाया जायेगा । जिले के विभिन्न प्रखंडों के नामित किसान अपने सामग्री एवं उत्पाद का प्रदर्शन किसान मेला में करेंगे । इस किसान दल में किसान भिखारी राय , जसवंत सिंह , संगीता गुप्ता , संजय गुप्ता , अर्जुन सिंह सहित इंदु भूषण राय इत्यादि लोग भाग लेंगे । कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान आर के जलज ने कहा कि इस परिभ्रमण से जिले के किसानों को मेले में आए नए कृषि यंत्रों एवं तकनीकों को नजदीक से देखने और समझने का मौका मिलेगा । उद्यान वैज्ञानिक डॉ रतन कुमार ने कहा कि इस मेले में उद्यान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है । जिसमें रोहतास जिले के किसान अपने फलों एवं सब्जियों का भी प्रदर्शन करेंगे एवं उत्कृष्ट पाए जाने पर उन्हें पुरस्कार से भी नवाजा जायेगा । किसान दल का नेतृत्व का कार्यक्रम सहायक (कंप्यूटर) हरेंद्र प्रसाद शर्मा एवं आशुलिपिक सुवेश कुमार करेंगे ।