Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- संझौली , नटवार व बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर एक व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार हत्या गुरुवार सुबह की बताया जा रहा है। अपराधियों द्वारा उक्त व्यक्ति के माथे में गोली मारकर हत्या करने की अनुमान लगाई जा रही है। शव की सूचना मिलते ही नटवार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन उन्होंने अपने क्षेत्र में शव होने से इनकार करते हुए कहा कि , यह शव संझौली थाना क्षेत्र में पड़ेगा। सूचना पर थाना अध्यक्ष शंभू कुमार भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुए , दोनों थाना अध्यक्ष संतोष कुमार व शंभू कुमार के बीच विवाद चलता रहा , तुम्हारे क्षेत्र तो तुम्हारे क्षेत्र में ,विवाद पर एक्शन लेते हुए डीएसपी शशी भूषण कुमार ने दोनों थाने को संयुक्त रूप से घटनास्थल पर भेज कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दोनों थानेदारों द्वारा अपने क्षेत्र में शव होने से इनकार पर डीएसपी ने कहा अंचलाधिकारी क्षेत्र का फैसला करेंगे शव किस क्षेत्र में है। डीएसपी ने बताया कि अंचलाधिकारी के अनुसार शव संझौली थाना क्षेत्र के में है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव शिनाख्त के लिए मृतक की टोपी , गमछा व कपड़े को सुरक्षित रखा गया है , ताकि उसके परिजनों पहचान कर सकें। हत्या कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही सही पता चल पाएगा। घटना स्थल पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त क्षेत्र में आए दिन कभी न कभी हत्या , लूटपाट व मारपीट की वारदात आए दिन होती रहती है , बार-बार हो रहे वारदात से क्षेत्र वासियों में दहशत है , क्षेत्रवासियों ने बताया कि उक्त क्षेत्र अपराधियों का सेफ जोन बन चुका है।अपराधी दिन ढलते ही वारदात को अंजाम देने में लग जाते हैं। पुलिस प्रशासन को इस क्षेत्र पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है , कई घटनाएं पुलिस तक पहुंचती है कुछ घटनाएं पुलिस तक नहीं पहुंच पाती है।

Advertisements

You may have missed