निजी विद्यालय व महाविद्यालयों की समस्याओं का हो समाधान : डॉo मनीष रंजन

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल बैठक 4 बजे शाम को कोविड- 19 के संदर्भ में आयोजित की गई । प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद चंद्रवंशी, प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया एवं जिलाध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी ने इस बैठक का उद्घाटन किया । बैठक का संचालन काराकाट विधानसभा के प्रभारी डॉ विकास सिंह ने किया । संचालन करते हुए विकास सिंह ने काराकाट विधानसभा अंतर्गत सभी मंडल अध्यक्षों से कोविड 19 से उत्पन्न सारी समस्याओं को सुना एवं उसके समाधान का आश्वासन दिया । बैठक में उपस्थित काराकाट विधानसभा के सह प्रभारी व प्रदेश महामंत्री शिक्षक प्रकोष्ठ डॉ मनीष रंजन ने मांग की कि विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सभी निजी विद्यालय एवं महाविद्यालयों का बिजली बिल सरकार के स्तर से माफ किया जाए एवं जिन विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का देहांत कोरोना के कारण हुआ है उनको कोविड -19 के तहत सरकारी सहायता राशि उपलब्ध कराई जाए ताकि उनके घर पर आने वाला संकट कुछ वक्त के लिए दूर हो सके । बैठक में मुख्य रूप से मंगलानंद पाठक, सोनू कुमार, शशि भूषण प्रसाद , रजनीकांत तिवारी ,जिला महामंत्री विजय सिंह ,अरुण कुमार पांडे, संजीव सिंह ,अजय यादव ,प्रखंड अध्यक्ष अजीत सिंह, सुरेश गुप्ता, लव जी मिश्रा, रामाशंकर सिंह आदि लोग मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed