Advertisements
Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (राजू रंजन द्विवेदी ):- गत दो – चार दिनों से जिले में हो रही बारिश अब आफत बनती जा रही है । बारिश से किसानों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल देखने को मिल रही है । कुछ लोगों का कहना है कि अचानक हुई बारिश से मौसम में कुछ बदलाव तो हुआ है , गर्मी एवं तपिस को देखते हुए मौसम में कुछ ठंढ़ापन तो आया है , उमस भरी गर्मी से आम जनमानस को तो काफी राहत मिली है । लेकिन वही जानवरों एवं छोटे – छोटे बच्चों को देखा जाय तो इस मौसम से काफी नुकसान पहुंच रहा है । बदलते हुए मौसम की मार से छोटे- छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे है तो वही दूसरी ओर जानवरों के खाने के चारे से लेकर आश्रय में रहने को लेकर काफी परेशानी हो रही है । तो वही दूसरी ओर देखा जाय तो फल , फूल , सब्जी की खेती को बारिश से काफी भारी नुकसान भी हो रहा है । मंगलवार की रात से शुरु हुई धीमी गति की बरसात ने बुधवार और शुक्रवार को मूसलाधार रूप ले लिया है । शहर पूरी तरह जलमग्न हो चुका है । जगह -जगह जल भराव होने से आवागमन बाधित हो चुका है । क्षेत्र के किसान हरिशरण दुबे , नथुनी सिंह , अभय बहादुर सिंह , मंटू सिंह , रामाकांत पांडेय ने बताया कि बारिश के कारण गहरी जमीन के खेतों में पानी जमा हो गया है । इससे सब्जी की खेती को काफी नुकसान हुआ है । साग, मूली और बैंगन आदि की फसल नष्ट हो गई है । लत वाली सब्जी भी सूखने लगी है । किसानों ने कहा कि अब अगर बारिश न रुकी तो सभी ग्रीष्मकालीन व नकदी फसलें खराब हो जाएगी । किसानों एवं आम जनमानस ने बताया कि रूक-रूक कर हो रही बारिश से सभी कामकाज ठप पड़ा हुआ है । साथ ही साथ लगातार हो रही बारिश से शादी – विवाह वाले रस्म में भी मायूसी देखी जा रही है । बिगड़े हुए मौसम को देखते हुए सभी लोग शादी -विवाह का रस्म जल्दी – जल्दी निबटाते दिखाई दे रहे है । बारिश से शादी-विवाह का कोई भी रस्म ठीक तरह से पूरा नही हो पा रहा है । किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से कीटों का अंत हो जाएगा । लेकिन अगर मौसम साफ नहीं हुआ तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed