दक्षता परीक्षा को लेकर कार्यपालक सहायकों में रोष व्याप्त

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):– बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ, जिला इकाई रोहतास की बैठक रविवार को बिक्रमगंज अनुमंडल परिसर में जिलाध्यक्ष, मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आयोजित किया गया। इस बैठक का मुख्य एजेंडा नवनियुक्त कार्यपालक सहायकों का दक्षता परीक्षा को लेकर है। बताते चले कि कार्यपालक सहायकों का नियोजन जिलाधिकारी महोदय के नेतृत्व में लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट एवं आरक्षण रोस्टर का पालन करते हुए किया गया था। फिर भी सरकार के द्वारा निजी एजेंसी बेल्ट्रोन के माध्यम से आयोजित दक्षता परीक्षा पास करने हेतु कार्यपालक सहायको पर दबाव बनाया जा रहा है। इसको लेकर कार्यपालक सहायक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा सरकार को पत्राचार कर कड़ी निंदा की गई है। जिलाध्यक्ष रोहतास के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सरकार के द्वारा कार्यपालक सहायकों पर दमन की नीति अपनाई जा रही है। वही प्रदेश मीडिया प्रभारी आदिल खान के द्वारा बताया गया कि सरकार कार्यपालक सहायकों को एक निजी एजेंसी के हाथों में देना चाहती है, जिसे संघ किसी भी सूरत में बर्दास्त नही करेगा। उक्त बैठक में गणेश कुमार, मदन कुमार सिंह, सचिन कुमार, चंदन कुमार, महेश कुमार, दिलशाद खान, उदय कुमार के अलावे अन्य कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed