महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका ,

Advertisements

संझौली (रोहतास):- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर पेट्रोल , डीजल व रसोई गैस की बेतहाशा मूल्य वृद्धि व बढ़ती महंगाई के विरोध में , राजद प्रखंड अध्यक्ष अंबिका प्रसाद चंद्रवंशी के नेतृत्व में रविवार को पूरे जोश खरोश के साथ महागठबंधन कार्यकर्ताओं के द्वारा आरा- सासाराम मुख्य पथ एसएच-12 मिलन चौक पर , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।

Advertisements

केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए इनके नाकमियों को गिनाया। अध्यक्ष चंद्रवंशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि , कोरोना वैश्विक महामारी से एक तरफ पूरा देश जूझ रही है , वहीं दूसरी तरफ देश में बेरोजगारी और भुखमरी चरम पर है। ऐसी परस्थिति में भी केंद्र् व राज्य सरकार पेट्रोल , डीजल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि में लगातार बढ़ोतरी कर रही हैं। इस महंगाई का बोझ भले ही पूंजीपतियों , कारपोरेट घरानों पर नहीं पड़ रही है। लेकिन , गरीब व आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है। अगर सरकार द्वारा बढ़ती कीमत वापस नहीं लिया गया तो आंदोलन जारी रहेगा।

उक्त अवसर पर पूर्व प्रमुख पवन सिंह , ललन साह , नंदकुमार सिंह , सरोज कुमार , मिथिलेश सिंह , कॉमरेड रविशंकर राम , धनजी पासवान , प्रिंस कुमार , डॉ कामेश सिंह सहित दर्जनों महागठबंधन व माले के कार्यकर्ता मौजूद थे।

You may have missed