गुजरात में संपन्न हुआ शपथ ग्रहण समारोह, इन मंत्रियो के नाम शामिल.

Advertisements

गुजरात:-  गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के सदस्यो पद और गोपनीयता की शपथ ली हैं। मंत्रिमंडल में 24 लोगो ने ली सपथ । इन सभी को राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इससे पहले  नरेश पटेल, कनु देसाई, जीतू वाघणी, बृजेश मेरजा, ऋषिकेश पटेल, हर्ष संघवी, अरविन्द रैयानी, किरीट सिंह राणा, कुबेर भाई टिन्डोर और राघवजी पटेल समेत को मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए फोन आया था।

Advertisements

भूपेंद्र पटेल मंत्रिमंडल में कोई भी पुराना चेहरा शामिल नहीं है। उनके मंत्रिमंडल में सभी नए चेहरे हैं। सोमवार को भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। बता दें कि मुख्यमंत्री पद से विजय रूपाणी के गत शनिवार को अचानक इस्तीफा देने के बाद सोमवार को केवल भूपेंद्र पटेल ने शपथ ली थी।

भारतीय जनता पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख भूपेंद्र यादव नए मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले लोगों के नाम तय करने के लिए पिछले दो दिनों से गांधीनगर में लगातार बैठकें कर रहे थे। पहले तय हुए कार्यक्रम के अनुसार, मंत्रियों को बुधवार को दोपहर बाद पद एवं गोपनीयता की शपथ लेनी थी लेकिन शपथ ग्रहण एक दिन के लिए टल गया था।

मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने वाले नाम 

  1. जीतू वाघणी, भावनगर पश्चिम
  2. मोहनभाई डोडिया, महुवा (सूरत)
  3. ऋषिकेश पटेल, विसनगर
  4. गजेन्द्रसिंह परमार, (प्रान्तिज)
  5. विनुभाई मोरडिया, कतारगाम (सूरत)
  6. मनीषा वकील, (वड़ोदरा सिटी)
  7. अरविन्द रैयानी, (राजकोट पूर्व)
  8. हर्ष संघवी, मजूरा (सूरत)
  9. देवा मालम, (केशोद)
  10. जगदीश पांचाल, (निकोल)
  11. कुबेर डिंडोर, (संतरामपुर)
  12. कनुभाई देसाई, (पारडी)
  13. प्रदीप परमार, असावा
  14. कीर्तिसिंह झाला, कांकरेज
  15. राघवजी पटेल, जामनगर ग्रामीण
  16. आर सी मकवाना महुवा (भावनगर)
  17. नरेश पटेल, गणदेवी
  18. जीतू चौधरी, कापरड़ा
  19. बृजेश मेरजा, मोरबी
  20. किरीटसिंह राणा, लिमड़ी
  21. निमिषा सुथार, मोरवा हडफ
  22. अर्जुनसिंह परमार, मैहमदाबाद

 

You may have missed