प्रखंड में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 50 ,दो मौत

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- कोचस प्रखंड में लगातार संक्रमण तेजी से फैल रही है! फिर भी लोग सावधानियां बरतने को तैयार नहीं बेखौफ भीड़ वाले जगह पर घूम रहे हैं! प्रखंड क्षेत्र मे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी अपना विकराल रूप धारण कर तेजी से बढ़ रहा है! अभी तक प्रखंड में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 50 हो गई है! जिसमें अभी तक प्रखंड क्षेत्र में इलाज के दौरान दो कोरोना मरीज की मृत्यु भी हो चुकी है! पीएचसी के डॉक्टर के• पी सिंह ने बताया कि लगातार पीएचसी मे आम जनता को कोविड-19 का एनटिजन किट से जांच कराया जा रहा है जिसमें दिन पर दिन एक्टिव मरीजों की संख्या मैं बढ़ोतरी हो रही है! वही पीएचसी प्रभारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि सबसे अधिक एक्टिव मरीजों की संख्या अप्रैल महीने में ही हुई है! वही डॉक्टर ने कहां की पॉजिटिव पाए गए मरीजों को 14 दिन घर में होम क्वारंटाइन रहने की हिदायत दी गई है! वही प्रखंड क्षेत्र के सभी ग्रामीण जनता को बढ़ते संक्रमण तथा कोरोना से हो रही मौत से लोग दहशत में है!

Advertisements

You may have missed