भांजे ने कुल्हाड़ी से काट कर मामा की कर दी हत्या ,शव को नहर पास गाडे में फेंका…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भांजे ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया गया है और इस हत्याकांड की वजह भी सामने आई है।

Advertisements

क्या है पूरा मामला?

बालाघाट के रूपझर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सर्रा गांव में सगे भांजे ने अपने मामा की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर रिश्ते की बलि चढ़ा दी। पुलिस ने आरोपी भांजे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से साढ़े 8 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं।

मृत मामा की पहचान खेलसिंह पंर्द्रे के रूप में हुई है। उनकी उम्र 60 साल थी। दरअसल मामा के पास साढ़े 8 लाख रुपए थे। जैसे ही इस बात की भनक भांजे रामसिंह उईके को हुई, वैसे ही उसने मामा की हत्या कर दी और शव को नहर के पास बने गड्ढे में फेंक दिया। इसके बाद भांजा रुपए लेकर फरार हो गया।

मामा का शव बीते 24 अप्रैल को पुलिस ने बरामद कर लिया था। शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए थे। जांच में सामने आया कि मृत मामा 21 अप्रैल को अपने घर से गांव में ही बेटी के घर शादी में जाने के लिये निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा। फिर 3 दिन बाद खून से लथपथ उसका शव बरामद हुआ था।

See also  आदित्यपुर : अनियंत्रित हाइड्रा ने बुजुर्ग महिला को कुचला, इलाज के दौरान मौत, वाहन जब्त, चालक फरार

Thanks for your Feedback!

You may have missed