हत्या कांड़ के मुख्य आरोपी ने न्यायालय में किया समर्पण
Advertisements
करगहर / रोहतास (संवाददाता ):-बड़हरी ओपी के स्थानीय बाजार में विगत तीन माह पूर्व की गई विवाहिता की हत्या मामले में मुख्य आरोपी ने शनिवार को न्यायालय में समर्पण कर दिया । इसकी जानकारी ओपी प्रभारी विद्याभूषण ने दी । उन्होंने बताया कि कोचस थाना क्षेत्र के हरिहरडीहरा निवासी महेंद्र पासवान ने 6 जून को बड़हरी ओपी में पुत्री अंजली कुमारी को दहेज के लिए हत्या कर शव जलाने का आरोप लगाते हुए एफ आई आर दर्ज कराई थी । जिसमें पति ,सास ,ससुर को आरोपी बनाया गया था । पुलिस दबिश की वजह से मुख्य आरोपी मृतका के पति नीरज कुमार पासवान ने न्यायालय में समर्पण कर दिया । अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है ।
Advertisements