आग से खलिहान में रखा गेहूं का बोझा जलकर राख , नहीं पहुंचा फायर ब्रिगेड की गाड़ी

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):-  काराकाट थाना क्षेत्र के सुकहरा गांव में आग लगने से करीब 8 बिगहा गेंहू का फसल जलकर राख हो गया । आग असमाजिक तत्वों द्वारा लगाई गई है । घटना के बारे में बताया जाता है कि आग लगाकर तीन लोग भागते नजर आए लेकिन दूरी के कारण लोगों ने पहचान नहीं किया । जैसे ही आग की लपटें उठने लगी तो ग्रामीण आग बुझाने के लिए घर से बाल्टी में पानी लेकर दौड़े लेकिन आग की भयावह लपटों के सामने आग पर काबू पाना कठिन था । आग से सुकहरा गांव के किसान चन्द्रमा सिंह का तीन बिगहा गेहूं , पार्वती देवी का करीब दो बिगहा गेहूं और मवेशी का चारा, संपत सिंह का गेंहू व सरसों करीब दो बिगहा , मजदूर हब्बबुला अंसारी का गेहूं जो मजदूरी कर गेहूं काट कर खलिहान में रखे थे करीब एक बिगहा, मजदूर दारा राम का 10 कट्ठा मजदूरी कर गेहूं काट कर खलिहान में रखे थे सभी आग में जलकर राख हो गया । आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई तो बताया गया कि काराकाट थाना में फायर ब्रिगेड सूर्यपुरा गया है । जब फायर ब्रिगेड के लिए नासरीगंज थाना में फोन किया गया तो बताया गया कि गाड़ी नहीं है काराकाट में भेजे है थोड़ी देर में सुकहरा गांव में पहुंच जाएगी । लेकिन चार घंटे गुजर गये फिर भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी नहीं पहुंची ।

Advertisements

ग्रामीणों ने स्वयं काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । हालात ये है कि फायर ब्रिगेड की आस में लोग रहते तो पूरा गांव ही आग की चपेट में आ जाता । ग्रामीण आग बुझाते रहे जब तक आग पर काबू नहीं पाया गया । वैसे फायर ब्रिगेड की हालात ठीक नहीं है ये कारगर भी नहीं है । ग्रामीणों की माने तो सिर्फ दिखावा के लिए थाना में फायर ब्रिगेड है आग लगने पर पहले तो समय पर नहीं आता दूसरा जब आग बुझ जाता है तो तब पहुंचता है । फायर ब्रिग्रेड सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए रखा गया है । गौरतलब हो कि इसी सप्ताह इटढियां गांव के बधार में आग लगा था जब 30 बिगहा गेहूं का फसल जलकर राख हो गया तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची । इस तरह का हालात अक्सर बना रहता है । आग लगने की घटना को अधिकारी भी हल्के में लेते है इन मामलों से कोई लेना देना नहीं है । आग लगी फसल जलकर राख हो गया किसानों , गरीब मजदूरों का फसल जलकर राख हो गया । मुआवजा मिलेगा की नहीं इन्हें कोई फिक्र नहीं । किसानों में फायर ब्रिगेड से लेकर बेफिक्र अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है ।

You may have missed