कसाफलिया के बीर शहीद गणेश हसदा के चौथा शहादत दिवस धूम धाम के साथ मनाई गई,संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने शहीद की मूर्ति तथा स्मारक स्थल पर माल्यार्पण करके शाहिद के माता-पिता तथा भाई को किया गया सम्मानित…

0
Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा:- बहरागोड़ा प्रखंड के कसाफलिया गांव के बीर बहादुर शहीद गणेश हंसदा का चौथा पूर्णतिथी में वंसदा चौक में उनके मूर्ति पर सम्पूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने श्रद्धांजलि अर्पित किया. उसके बाद स्मारक स्थल पर श्रद्धांजलि देते हुऐ शहीद के पिता सुबदा हंसदा,शहीद के माता कपरा हंसदा ,बड़े भाई दिनेश हंसदा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।इसके अलावा गांव में रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया. जिसमें आसपास क्षेत्र के ग्रामीण युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. इस मौके पर ललित मंडी, डोमन मांझी, विकास महतो, सागर मांडी, दाखिन किसकू, हरिपद गोप, अनूप नायक, रतन लाल दुबे, पागान सोरेन, मिहीराम सोरेन, विश्वजीत गोप, पापून प्रधान व अन्य उपस्थित थे.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed