पदभार ग्रहण कर आईएस एसडीओ बोली जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर करे वोट
सासाराम/बिक्रमगंज।:- 2019 बैच के आईएस एसडीओ प्रियंका रानी सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एसडीओ विजयंत से प्रभार लेकर पदभार ग्रहण किया।ततपश्चात त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का नामांकन अवधि समाप्त होने के बाद शाम साढ़े चार बजे मीडिया से मुखातिब हुई और सवाल के जबाब में कही की मतदाता जाति-धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर वोट करें । जो आपके लिए काम करता हो, समाज के बारे में चिंता करता हो उसको चुनें।जिस दिन हम व्यक्ति पर फोकस करने लगेंगे राजनीतिक दल अच्छे लोगों को टिकट देने को मजबूर हो जाएंगे। इसलिए राजनीति को साफ-सुथरा बनाना है तो हमें अपनी सोच को साफ और बड़ा करना होगा।उन्होंने कही कि विकास सहित प्रत्येक क्षेत्र हमारी प्राथमिकताओं में शामिल है और सरकार प्रायोजित सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का भरपूर प्रयास करूंगी।हालांकि पत्रकारों के सवालों से आईएस एसडीओ प्रियंका रानी कतराते भी नजर आई।
लेकिन धैर्य व शालीनता से पूछे गए प्रश्नों का जबाब दी।पहला दिन होने के कारण सरकारी कर्मी अपने अपने स्थान पर निर्धारित समय से तैनात नजर और अनुमंडल कार्यालय से परिषर तक साफसफाई का बेहतर ध्यान नगर परिषद द्वारा रखा गया।पूरे दिन अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक मुस्तैदी बनाए रखे।हालांकि नए अधिकारी तो निर्धारित समयानुसार दिन के दस बजे अपने कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर गई थी।लेकिन अन्य कई पदाधिकारी लेटलतीफ कार्यालय पहुचते नजर आए।प्रथम बार किसी आईएस महिला के एसडीओ के पद पर आसीन होने से राजनीतिक,सामाजिक,बुद्धिजीवी आदि वर्गो सहित अनुमंडल वासियों में खुशी की लहर भी देखी गई।लोगो ने बताया कि लंबे समय के अंतराल के बाद आईएस के एसडीओ के पद पर पदभार ग्रहण किये जाने से भ्रष्टाचार के दलदल में समाहित प्रशासनिक महकमों से लोगो को निजात मिलेगा तथा पूरी तरह चरमराई शहर की ट्रैफिक ब्यवस्था समेत रिश्वतखोरी से राहत मिलेगी।
अधिवक्ता उदय कुमार ने बताया कि बिक्रमगंज में एसडीओ के पद पर मैडम के योगदान देने से लोगो के काफी उम्मीदें व आस जुड़ी है और अब न्याय के साथ अनुमंडल का त्वरित गति से विकास होगा।जबकि दिन के करीब 11 बजे के आसपास एसडीओ विजयंत अनुमंडल कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर गए तथा आईएस महिला पदाधिकारी को प्रभार सौपने के उपरांत बाहर निकल मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों, अधिवक्ताओ तथा विभिन्न राजनीतिक दलो से जुड़े लोगों समेत पत्रकारो से शिष्टाचार मुलाकात किया और जाने की इजाजत सभी लोगो से ली।इस बीच नए एसडीओ का स्वागत व पुराने एसडीओ का विदाई के कुछ पल भावुक भी हो गया।फिर भी हर किसी ने अपने आप को संभालने का प्रयास करते नजर आए।