अनुमंडल प्रशासन बालू के अवैध ढुलाई पर ब्रेक लगाने में नाकाम
बिक्रमगंज(रोहतास):- रोहतास के राष्टीय राज्य मार्ग से लेकर स्टेट हाइवे तक की सड़को पर इन दिनों ट्रक व ट्रैक्टर पर ओवर लोडिंग सोन के बालू से टपकते पानी के परिचालन पर ब्रेक नहीं लग रहा है । ट्रक व ट्रैक्टर पर ओवर लोडिंग सोन के बालू के परिचालन से जहां अनुमंडल के छोटे बड़े बाजारों मे नित दिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जा रही है । वहीं बालू से टपकते पानी से सड़क टूटने के कगार पर पहुंचने लगा है । जबकि अहले सुबह से पूरे रात अनुमंडल के सड़क बालू माफियाओं व लाईनरो के आगोश में हो जाता है । सूर्यास्त होते ही इन वाहनों की रफ्तार सड़को की ओर तेज हो जाता है । लेकिन पुलिस व प्रशासनिक महकमा मूकदर्शक बन तमाशबीन नजर आती है । हालांकि बीते दिनों सोशल मीडिया में बालू लदे ओवर लोडेड वाहनों के परिचालन की खबर वायरल होने पर अधिकारियों की निद्रा थोड़े देर के लिए अवश्य भंग हुई थी और कार्रवाई करते हुए दर्जनों वाहनों पर नकेल कसने का कार्य कर अपने गिरफ्त में लिया था ।
लेकिन मामले को ठंडा पड़ते देख पुनः अचेता अवस्था में जा पहुंचा है । दिन हो रात या फिर दोपहर अवैध बालू लदे ओवर लोडेड वाहनों की रफ्तार चिकनी सड़को पर थमने का नाम नहीं ले रहा है । लोगो का कहना है कि सोन के(सोना) बालू लदे ओवर लोडिंग वाहनों से टपकते पानी की गति सड़को पर बना रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पदयात्रियों को पैदल चलना भी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा ।यह भी कहना है कि अनुमंडल क्षेत्र में जगह – जगह धर्मकांटा लगाए गए है ।लेकिन कही भी किसी प्रकार का कोई वजन की जांच नहीं कराया जाता है और न ही संचालित बालू घाटों पर प्रशासन की ही कोई निगरानी है ।जिससे ओवर लोड वाहनों पर नियंत्रण किया जा सके । सूत्रों पर विश्वास करे तो बालू से होने वाली अवैध कमाई का कुछ हिस्सा नौकरशाहों में भी समय समय पर वितरण किया जाता रहा है ।जिससे वाहन चालक लाइनरो के सहयोग से बगैर किसी भय के बेधड़क वाहन को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में कामयाब हो रहे है । हालांकि यह जांच का विषय है और जांच उपरांत ही स्पष्ट हो पायेगा ।फिलहाल तेज रफ्तार में नित दिन व रात ट्रक और ट्रैक्टर पर ओवर लोड बालुओ का परिचालन धड़ल्ले से जारी है । जिस पर ब्रेक लगाने में अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित होते दिख रही है ।