नगर पंचायत के सभी वार्डों व बाजार मे हुआ सेनेटाइजर का छिड़काव

Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-नगर पंचायत कोआथ के बाजार व सभी वार्डों को सेनेटाइज्ड किया गया।कोरोना महामारी को ध्यान मे रखते हुए दो दिन के अंतराल पर नगर के सभी सड़कों,चौक चौराहों व गलियों मे सेनेटाइजर दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।रविवार को दमकल की छोटी गाड़ी से सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।मुख्य पार्षद धर्मेंद्र चौधरी ने बताया कि छोटी दमकल गाड़ी से दवा का छिड़काव नगर के सभी जगहों पर कराया गया।दो दिन के अंतराल पर नगर को सेनेटाइज्ड कराया जा रहा है।वहीं सभी जरुरतमंदों को मास्क का वितरण किया जाएगा।लगातार ध्वनी बिस्तारक यंत्र के माध्यम से मास्क पहनने,साबुन से हांथ धोने,दो गज की दूरी बनाए रखने,अनावश्यक घर से नहीं निकलने हेतु प्रचार भी किया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार सरकार का बड़ा फैसला: अब बिना ट्रेनिंग के नहीं मिलेगी प्राइवेट गार्ड की नौकरी...

You may have missed