हवन ,पूजन एवं भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ श्री रुद्र महायज्ञ

0
Advertisements
Advertisements

दावथ/रोहतास- शनिवार को श्री रुद महायज्ञ की पूर्णाहुति , शिव प्राण प्रतिष्ठा सह विदाई समारोह के साथ ही दावथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिठवा ग्राम में यज्ञ हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । यज्ञ में अयोध्या से आई प्रवचन कर्ता आराधना शास्त्री एवं विनोद व्यास जी महाराज का कथा प्रवचन चला । जिसमें हजारों हजार की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली । यज्ञ के अंतिम दिन आराधना शास्त्री ने यज्ञ एवं कथा की महिमा जीवन के विविध पक्षों को रखते हुए बताया । उसके उपरांत संत महात्माओं एवं एक कराने आए आचार्य रामजी तिवारी जगदीश नारायण दुबे बृज किशोर पांडेय, मिथिलेश पांडेय, बृजेंद्र पांडेय, एवं बनारस से पधारे पंडित विकास तिवारी ,सत्येंद्र मिश्रा , कौशलेश मिश्रा ,मिथिलेश मिश्रा चंद्रभूषण तिवारी , विकास तिवारी ,आदर्श तिवारी, चारों धाम मिश्रा ,को विदाई श्रद्धा के साथ की गई । विदाई की बेला में संत महात्माओं ने परमपिता परमेश्वर का स्मरण करते हुए नजर आए । पूर्णाहुति के साथ ही यज्ञ अपने पूर्णता को प्राप्त हो गई । पूर्णाहुति एवं विदाई के समय चंद्रमा सिंह, विजय बहादुर सिंह, विजय सिंह, भीषम सिंह,मनोज सिंह, संतोष शर्मा,दश रथ शर्मा, मुनि राज शाह, राजाराम सिंह, बिजली सिंह, अयोध्या सिंह,अजय सिंह, सुरेश शाह निर्मल सिंह, लाली सिंह, पातर सिंह, ठेकेदार सिंह,सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे । अंत में आरती प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ यज्ञ के सभी कार्यक्रम संपन्न हुई । साथ ही महायज्ञ सम्पन्न होने के उपरांत श्रद्धालुओं ने महायज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया ।

Advertisements
Advertisements

https://youtu.be/gSj93cxX_Cs

Thanks for your Feedback!

You may have missed