गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

0
Advertisements

बिक्रमगंज (रोहतास):  गुरुवार को संझौली प्रखंड के करमैनी कला गांव में नवचेतना जागरण नव कुंडीय महायज्ञ का मंगल कलश शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई । जो विभिन्न गांव से होते हुए जिगनी , राजाडीह , मतुली , गंगाजल मठ से होते हुए पुनः करमैंनी कला गांव यज्ञ स्थल पर पहुंचा । शोभायात्रा में बड़ी संख्या में माता- बहनें उमंग के साथ जयघोष लगाते हुए दिखे । शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारा लगाते हुए जागेगी भाई जागेगी …..नारी शक्ति जागेगी …. वंदे मातरम यज्ञ भगवान की जय …. हम बदलेंगे.. युग बदलेगा , हम सुधरेंगे युग सुधरेगा का नारा व जयकारा लगाते हुए दिखे । शोभायात्रा के दौरान संस्कृति प्रकोष्ठ के राकेश शर्मा , आयोजन मंडल पुष्पा पटेल, संयोजक नवीन चंद्र साह , उमेश कुमार , शांति देवी , जयमति देवी , मीना देवी , जीवकालो देवी, माधुरी देवी , चंद्रावती देवी , शुभारो कुंवर , उमेश चौधरी, रीता देवी, कलावती देवी, जयंती देवी , प्रीति , माया , सुप्रिया , विनीता , गुड़िया , सुशीला , अखिलेश सिंह , राम बदन सिंह , राम लायक सिंह ,श्रीनिवास सिंह ,अयोध्या सिंह , बृज बिहारी सिंह , रामप्रवेश सिंह , हरेंद्र चौधरी , इंद्रदेव सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed