शिव-पार्वती विवाह प्रसंग ने किया भाव-विभोर, झांकी ने शिव-भक्तों का मन मोहा

0
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता):- नगर परिषद बिक्रमगंज के धनगाई वार्ड संख्या 6 के बुढ़वा महादेव शिव मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय शिव-महापुराण कथा महायज्ञ में शनिवार की रात अंतिम दिन राष्ट्रीय कथा वाचक ब्रज किशोर चंद्र शास्त्री जी महाराज ने शिव-पार्वती विवाह का प्रसंग सुनाया । प्रसंग सुन श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए । इस दौरान शिव-पार्वती विवाह की झांकी भी सजाई गई । श्री शास्त्री ने कहा कि पर्वतराज हिमालय की घोर तपस्या के बाद माता जगदंबा प्रकट हुईं और उन्हें बेटी के रूप में उनके घर में अवतरित होने का वरदान दिया । इसके बाद माता पार्वती पर्वत राज हिमालय के घर अवतरित हुईं । बेटी के बड़ी होने पर पर्वतराज को उनकी शादी की चिंता सताने लगी । उन्होंने कहा कि माता पार्वती बचपन से ही बाबा भोलेनाथ की अनन्य भक्त थीं । एक दिन पर्वतराज के घर महर्षि नारद पधारे और उन्होंने भगवान भोलेनाथ के साथ पार्वती के विवाह का संयोग बताया । उन्होंने कहा कि नंदी पर सवार भोलेनाथ जब भूत-पिशाचों के साथ बरात लेकर पहुंचे तो उसे देखकर पर्वतराज और उनके परिजन अचंभित हो गए । लेकिन माता पार्वती खुशी से भोलेनाथ को पति के रूप में स्वीकार कर लीं । विवाह प्रसंग के दौरान शिव-पार्वती की झांकी पर श्रद्धालुओं ने पुष्प बरसाए । शिव-पार्वती विवाह में श्रद्धालु झूमकर विवाह गीत गाने लगे । कथा विश्राम के बाद आरती उतारकर प्रसाद वितरित किया गया । साथ ही शिव-महापुराण कथा सम्पन्न होने के उपरांत दूरदराज एवं आसपास से आए शिव-भक्तों ने महाप्रसाद को ग्रहण किया । प्रसाद ग्रहण करने के दौरान शिव-भक्तों ने बाबा भोलेनाथ की जयकारा लगाते हुए दिखे । मौके पर नगर परिषद सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता , पूर्व विधायक डॉ सूर्यदेव सिंह के पुत्र नगर परिषद बिक्रमगंज के भावी सभापति प्रत्याशी विजय कांत देव , भावी नगर परिषद सभापति प्रत्याशी घनश्याम सिंह , वार्ड संख्या 6 के भावी वार्ड पार्षद सदस्या रिंकू कुशवाहा , सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद कुमार भारती , शिक्षक संजय कुमार , अजित मलिक , नित्यानंद मिश्रा , प्रमोद कुमार सहित हजारों- हजार की संख्या में शिव-भक्त उपस्थित हुए ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed