बिहार कृषि विश्वविद्यालय के वरीय वैज्ञानिकों ने कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास का किया परिभ्रमण

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- मौसम अनुकूल खेती कार्यक्रम के अंतर्गत किए जा रहे फसल अवशेष प्रबंधन पर विभिन्न तकनीको के प्रत्यक्षण एवं निगरानी हेतु निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर के सोहाने बिहार कृषि विश्वविद्यालय ने कृषि विज्ञान केंद्र रोहतास का परिभ्रमण किया । उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में पूआल जलाने की समस्या बहुत ज्यादा है । इसके निदान हेतु कृषि विज्ञान केंद्र राज्य सरकार के साथ मिलकर कई तकनीकों पर कार्य कर रही है । विगत वर्ष कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा 10  टन पुआल इकट्ठा कर पशु चारा में उपयोग हेतु कंफर्ट सुधा डेयरी को बेचा था । इस वर्ष इस रोहतास मॉडल फसल अवशेष प्रबंधन में कई जिलों को जोड़ा गया है और कुल 300 टन पुआल को दुग्ध उत्पादक समिति सुधा डेयरी को बेचा जा रहा है । पहली बार बायोचार बनाकर किसानों हेतु जैविक खाद कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बनाया जा रहा है । खेत में ही वालों को चढ़ाकर खाद बनाने हेतु वेस्ट डी कंपोजर का प्रत्यक्षण 500 हेक्टेयर में कराया जा रहा है । कई प्रगतिशील कृषकों को उन्नत प्रशिक्षण हेतु वाराणसी एवं बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भेजा जा रहा है । जिले के सभी प्रखंडों से कृषक कृषि विज्ञान केंद्र में आकर सभी फसल तकनीकों का प्रदर्शन देख सकते हैं । उन्होंने रकसिया ग्राम में विभिन्न तकनीकों यथा पंक्ति में गेहूं बुवाई, रेज्ड बेड गेहूं बुवाई, जीरो टिलेज चना एवं मसूर बुवाई इत्यादि तकनीकों का प्रदर्शन का अवलोकन किया । कार्यक्रम के दौरान कृषक भिखारी राय, धनंजय सिंह, यशवंत सिंह, आलोक गुप्ता, विकास कुमार, अरविंद पांडेय, रामनरेश पांडेय, कृष्णा पांडेय इत्यादि मौजूद थे । आरके जलज प्रधान कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा किए जा रहे सारे कार्यक्रमों की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि कृषकों द्वारा मशरूम स्पान की मांग ज्यादा की जा रही है । जिसका कृषि विज्ञान केंद्र के द्वारा उत्पादन किया जा रहा है । अभी तक डेढ़ क्विंटल मशरूम स्पान का उत्पादन कर कृषकों को कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा बिक्री किया जा चुका है । डॉ रामाकांत सिंह ने मृदा जांच की जानकारी एवं महत्व को किसानों के बीच रखा । डॉ रतन कुमार द्वारा नए उद्यानिकी पौधों के निर्माण के संबंधित प्रगति की जानकारी दी । कार्यक्रम में अभिषेक कौशल, हरेंद्र प्रसाद शर्मा, सुबेश कुमार, राकेश कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed