आर.टी.जी. होम्योपैथी सेंटर का मलियाबाग में शुभारम्भ

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- मलियाबाग में डॉ आलोक कुमार प्रभाकर का न्यू होमियोपैथिक सेंटर आरटीजी होमियो हॉल का शुभ उद्द्घाटन डॉ जीतेन्द्र नाथ मौर्य,केन्द्रिय प्रवक्ता आयुष मेडिकल एसोसिएशन के कर कमलो द्वारा सम्पन्न हुआ। डॉ जीतेन्द्र मौर्य ने कहा की होम्योपैथी सस्ती एवं सुलभ व हानिरहित चिकित्सा पद्धति है।जहाँ एक तरफ एलोपैथी दवाओं की साइड इफेक्ट्स है वही होम्योपैथी बिना साइड इफेक्ट्स के असाध्य एवं जटिल बिमारियों को जड़ से ठीक करती है।इसे गरीबों की चिकित्सा पद्धति भी समाज में लोग कहते है। संस्थान के चिकित्सक डॉ अलोक कुमार प्रभाकर ने कहा की मालियाबाग प्राक्षेत्र के गरीब मरीजों को सप्ताह के प्रत्येक रविवार को मुफ्त में चिकित्सा सेवा प्रदान किया जायेगा। इस उद्द्घाटन प्रोग्राम में,डॉ केके मिश्रा,डॉ उत्तम सिंह, डॉ कृष्णा कुमार,डॉ महेन्द्र प्रसाद,डॉ रमाकांत सिंह, मुकेश कुमार, डॉ अधीर एवं समाजसेवी, केमिस्ट बन्धु लोग भी शामिल हुए।

Advertisements

You may have missed