RIT: वार्ड 32 में बंद पड़ा बोरिंग शीघ्र होगी चालू: पुरेंद्र…
आदित्यपुर: नगर निगम वार्ड संख्या 32 रोड नंबर 17 चौक (हनुमान मंदिर के निकट) स्थित बोरिंग पिछले 1 साल से बंद होने के कारण रोड नंबर- 20, 21, 22, 16, 17 के लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है.
इस संबंध में पिछले दिनों आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक/ अपर नगर आयुक्त, आदित्यपुर नगर निगम श्रीमान गिरजा शंकर प्रसाद से मुलाकात कर बोरिंग चालू कराए जाने के मांग की थी.
प्रशासक के निर्देश पर आज नगर निगम के कनीय अभियंता रितेश कुमार एवं राजकुमार पंडित ने बंद पड़े बोरिंग का स्थल निरीक्षण कर जांच की. कनीय अभियंता ने बताया कि जलस्तर काफी नीचे चले जाने के कारण और बोरिंग की गहराई कम होने के कारण पुराने बोरिंग का चालू होना नामुमकिन है. कनीय अभियंता द्वय ने स्थल निरीक्षण के उपरांत कहा कि पुराने बोरिंग के बदले 4 इंच का नया बोरिंग कराने हेतु प्राक्कलन तैयार किया जाएगा एवं बोरिंग को यथाशीघ्र चालू करने का प्रयास किया जाएगा.
निरीक्षण के दौरान आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, देव प्रकाश, अरविंद कुमार, नितेश, अनिल मिश्रा, वशिष्ठ, राजू शर्मा, आकाश, नारायण पांडे, शुभम पांडे, रामाकांत शर्मा, राजीव उपस्थित थे.