लोटापहाड़ और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच 17 फरवरी को रेलवे की ओर से आधा दर्जन यात्री ट्रेन रद्द

0
Advertisements

चक्रधरपुर (संवाददाता):-लोटापहाड़ और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच 17 फरवरी को रेलवे की ओर से मेगा ब्लॉक लिये जाने के कारण करीब आधा दर्जन यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. साथ ही कई ट्रेनों का मार्ग भी बदल दिया गया है. सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक चलने वाले मेगा ब्लॉक का काम पूरा होते ही ट्रेनों का आवागमन सामान्य कर दिया जायेगा.टाटा-इतवारी-टाटा अप और डाउन ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधपुर पैसेंजर स्पेशल (08014/08013) ट्रेन को रद्द कर दिया गया है. साथ ही राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला पैसेंजर (08107/08108) ट्रेन को भी रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. हावड़ा-कांटाबाजी एक्सप्रेस को चक्रधपुर से ही वापस हावड़ा के लिये रवाना कर दिया जायेगा. इसी तरह से कांटाबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस को राउरकेला से ही कांटाबाजी के लिये गंतव्य कर दिया जायेगा. ब्लॉक के कारण साउथ बिहार एक्सप्रेस को डेढ़ घंटे विलंब से रवाना किया जायेगा.

Advertisements
See also  भाजपा नेता आशीष मिश्रा ने थाना प्रभारी से की शिष्टाचार मुलाकात, नए साल की दी शुभकामनाएं

Thanks for your Feedback!

You may have missed