बभनौल में सैयदा फातिमा फाउंडेशन के सौजन्य से क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
Advertisements
Advertisements

दावथ /रोहतास (चारो धाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के बभनौल में शनिवार की रात्री शैक्षिक जागरूकता लाने के लिए सैयदा फातिमा क्विज प्रतियोगिता बराए हौसला अफजाई फरोग उर्दू जबान के नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक विजय कुमार मंडल ने किया। क्वीज प्रतियोगिता में बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के इलाके के कई गांवों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया जिनमें बभनौल, बीठवां, कोआथ ,सहीनाव ,महुआरी ,शाहपुर सहित अन्य जगहों के 52 छात्र- छात्राओं ने भाग लिया। इन 52 छात्र छात्राओं के बीच क्यूज मुकाबला हुआ। जिसमें फाइनल मुकाबला बभनौल के छात्र मोहम्मद अफगान और बीठवां के छात्र मोहम्मद आकिब अली के बीच हुआ ।जिसमें फाइनल क्विज मुकाबले के विजेता और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट आए बभनौल के छात्र मोहम्मद अफगान ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। विजेता मोहम्मद अफगान को जेएम कंस्ट्रक्शन जमाल महताब और बभनौल पंचायत के वर्तमान सरपंच शेख आफताब आलम और सैयदा फातिमा फाउंडेशन के सभी सदस्यों के द्वारा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।इस क्यूज प्रतियोगिता के आयोजनकर्ता जेएम कंस्ट्रक्शन जमाल महताब और राजद नेता शेख महताब आलम उर्फ कबूल खान हैं।
सैयदा फातिमा फाउंडेशन के सदर हैं हजरत मौलाना शकील अहमद साहब कासमी काजी इमारते शरिया कोआथ रोहतास बिहार और इस फाउंडेशन के सदस्य है, हेलाल अंजुम, तलहा नदवी, अरशद आफताब, इरशाद नदवी, हाफिज खालिद सनाउल्लाह, शेख शहाबुद्दीन, जलील अहमद, मासूम खान राजस्व विभाग, शेख सद्दाम, शेख सहबाज और अन्य।
इस कार्यक्रम के में संतोष सिंह विधायक प्रतिनिधि दिनारा, विजय वासडे प्रखंड अध्यक्ष राजद दिनारा, उप प्रमुख शेख साजिद ,बभनौल पंचायत के मुखिया राधा मोहन सिंह, बभनौल पंचायत के सरपंच शेख आफताब आलम, बीडीसी मुस्तफा, हैदर सिद्दीकी, हजरत मौलाना हबीबुल मुत्तकीन जहानाबादी, हाफिज ताबिश रेहान मऊनाथ भंजन पुरी और शमशेर जहांगंजवी सहित कई लोग थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed