Advertisements

दावथ /रोहतास (संवाददाता ):- दावथ निवासी वरीय कांग्रेस नेता सह विख्यात समाजसेवी पंडित गौरीशंकर मिश्रा के पत्नी कुन्ती देवी के निर्धन पर पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद के सदस्यों ने उनकी निर्धन पर शोक व्यक्त कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया और दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।पुरोहित सेवा संघ शाहाबाद के अध्यक्ष जगदीश दुबे ने बताया की दावथ निवासी कांग्रेस के वरीय नेता सह विख्यात समाजसेवी पंडित गौरीशंकर मिश्रा की पत्नी का कल हृदय गति रुक जाने के कारण उनकी मौत हो गई।वे 60 वर्ष की थी। शोक व्यक्त करने मे डॉ प्रकाश चौबे, रामजी तिवारी,राजू पाठक, चारोधाम मिश्रा,विक्की चौबे, उमेश पाठक,दिनेश पाण्डेय,डॉ के के मिश्रा, उधारी तिवारी,अंजनी पाठक,सहित कई सदस्य थे।

Advertisements

You may have missed