मलियाबाग सेमरी में ईद मिलाद उन नबी के मौका पर जुलूस निकाल कर याद किए गए पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-दावथ प्रखंड के सेमरी गांव में मंगलवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद मिलादुन्नबी का पर्व बड़े ही उत्साह उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया।सेमरी जमा मस्जिद सेमरी कमेटी के नेतृत्व में जुलूस निकाल कर मोहम्मद साहब या सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर याद किया और खुशी का इजहार करते हुए मोहब्बत का पैगाम दिया।इस दौरान मौलाना इसराफिल ने बताया की ईद मिलादुन्नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के विलादत के अवसर पर मनाया जाता है साथ ही उन्होंने मोहम्मद साहब के द्वारा दिए गए मानवता के संदेश को भी पढ़ कर सुनाया की “मानवता का पालन करने वाला ही सबसे महान होता है इस दौरान कमिटी के सदस्य व जनप्रतिनिधियों सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisements

You may have missed