प्राचार्य ने गीता महाबोध पुस्तक का किया लोकार्पण

Advertisements

बिक्रमगंज(रोहतास):- बुधवार को महाविद्यालय के सेवा निवृत प्राध्यापक डॉक्टर ललन प्रसाद सिंह हिन्दी विभाग द्वारा लिखित पुस्तक गीता महाबोध का लोकार्पण अंजबीत सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह के कर कमलों से संपन्न हुआ । प्राचार्य ने बताया कि ललन बाबु ने इसके पूर्व भी कई किताबें लिखी हैं । मगर मेरा सौभाग्य है कि गीता जैसे महान ग्रंथ के सन्दर्भ में लिखी गई इनकी पुस्तक का लोकार्पण करने का अवसर मुझे प्राप्त हुआ है । इसके लिए प्राचार्य ने ललन बाबु को साधुवाद दिया । ललन बाबु ने अपने संबोधन में गीता के श्लोक सुनाकर कई बातों पर विचार रखा और बताया कि कम से कम एक बार सभी को गीता का अध्यन करना चाहिए । आज पूरा विश्व जिस परिस्थिति से गुजर रहा है ऐसी स्थिति में गीता में ऐसी कई बातों का जिक्र किया गया है । जिसको जान लेने बाद संपति के विवाद और एक दूसरे की संपति हड़पने की होड़ खत्म हो सकती है । अंत में डॉक्टर कन्हैया सिंह विभागाध्यक्ष वनस्पति विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया और ललन बाबु को बधाई दी । मौके पर कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष चित्तरंजन सिंह , प्रोफेसर फैजल अहमद, प्रोफेसर परवेज आलम, प्रोफेसर अब्दुल कैश, प्रोफेसर बीरेन्द्र सिंह, प्रोफेसर रमेश कुमार, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर सूफिया परवीन तथा प्रधान सहायक सत्येंद्र पांडेय, कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह और सचिव अक्षय कुमार उर्फ प्यारे जी सहित अन्य व्याख्याता लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed