प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी की बाइक हुई चोरी

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- चोरी का सिलसिला अभी भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम आदमी हो या सरकारी दफ्तर के लोग हो उनका भी वाहन सुरक्षित नहीं है। कोचस नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कैंपस के अंदर से स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी की बाइक उच्चको ने गायब कर दिए है। डॉक्टर के पी सीह ने बताया कि बृहस्पतिवार के दिन मे 12 बजे दिन में सुबाहु सिंह की बाइक को उच्चको ने गायब कर दिया। पीड़ित ने बताया कि आज भी साइबर अपराधी प्रखंड क्षेत्र में खुलेआम घूम रहे है। और आज भी क्षेत्र में उच्चके नगर पंचायत सहित अन्य क्षेत्रों में सक्रिय है। यह घटना तब घटी जब एंबुलेंस चालक पीएचसी प्रभारी से दस्तावेजों पर सिग्नेचर कराने के लिए अंदर गए थे तभी घात लगाए बैठे चोरों ने बायको गायब कर दी। वही पीड़ित के द्वारा बाइक चोरी की जानकारी आवेदन के माध्यम से कोचस थाने मे दे दी गई है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed