Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- राजपुर प्रखण्ड में आज अंतिम चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को ले प्रशासन ने सारी तैयारी पुरी कर ली है । मतदान कर्मी ईबीएम मशीन व बैलेट बॉक्स तथा मतदान संबंधी अन्य सामग्री लेकर बूथों पर पुलिस बल के साथ पहुंचने लगे हैं । ईबीएम मशीन व वाहन वितरण के लिए प्रखण्ड कार्यालय परिसर व बीपी जेपी महिला कॉलेज में व्यवस्था की गई है । प्रखण्ड के आठ पंचायतों में होने वाले पंचायत चुनाव को ले कुल 103 बूथ बनाए गए हैं ।जहा पर 57 हजार 157 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर बुधवार को कुल 821 पर उम्मीदवारों के भाग्य को ईबीएम मशीन के बटन दबा तथा बैलेट पेपर पर मोहर लगा बॉक्स में कैद कर देंगे । चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने को ले प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है ।

Advertisements

You may have missed