Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- पुलिस ने विभिन्न मामले में संलिप्त अलग-अलग जगहों से दो आरोपी को गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया । जानकारी देते हुए काराकाट थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के भरथ कस्वा गांव के दशरथ नाम के चौकीदार के साथ उक्त गांव का ही रहने वाला आरोपी अजीत कुमार के द्वारा मारपीट किया गया था । जिस मामले को लेकर स्थानीय थाना में उक्त गांव के रहने वाले उक्त आरोपी के विरुद्ध दशरथ चौकीदार के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराया गया था । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले का आरोपी पुलिस की गिरफ्त से काफी लंबे दिनों से फरार चल रहा था । जिसको गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जांच के उपरांत जेल भेज दिया गया । तो वहीं दूसरी ओर कछवां पुलिस ने भी थाना क्षेत्र के खिरियांव गांव से वीरेंद्र सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया । कछवां थानाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के खिरियांव निवासी वीरेंद्र सिंह यादव के विरुद्ध स्थानीय थाना में धारा 366(A) एवं एससी-एसटी एक्ट के मामले में प्राथमिकी दर्ज था । जिसको स्थानीय पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया । थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया चल रही है ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed