कोचस दिनारा रोड से एक गटी लदे ट्रक को पुलिस ने किया जप्त

Advertisements

कोचस (रोहतास) खनन विभाग की तरफ से लगातार सर्च अभियान चला कर गिट्टी लदे ट्रक को जप्त कर रही है| वहीं अधिकारियों के द्वारा एक संयुक्त टीम बनाकर सर्च अभियान चलाकर ट्रक को पकड़ी जा रही है| वही कोचस प्रखंड क्षेत्र के कोचस दिनारा एन एच 30 रोड पर बडे बहनों का सर्च अभियान चलाया गया| जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कटियारा के समीप से एक गटी लदे ट्रक को प्रशासन ने जप्त कर लिया है| थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि खनन विभाग के अधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के अनुसार कोचस थाने ने बडे मालवाहक वाहनो का तलाशी ली जा रही थी जिसमें एक गटी लदे ट्रक को प्रशासन ने जप्त कर लिया है| जबकि प्रशासन को देख ट्रक चालक भागने में सफल रहा है| ट्रक का नंबर बिहार 44 एच 7524 है| प्रशासन ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर ट्रक चालक की तलाशी कर रही है|

Advertisements

You may have missed