तालाब में तैरते हुए युवती के शव को पुलिस ने किया बरामद

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- सूर्यपुरा पुलिस ने तालाब में तैरते हुए 13 वर्षीय एक युवती के शव को बरामद किया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बीते दिन देर शाम से घटित होने की बात बताई जा रही है । जैसे ही इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिली त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सहित स्थानीय थाना के पुलिस अधिकारी अपने दल बल के साथ पहुंचे । जैसे ही घटना स्थल पर पुलिस अधिकारी पहुंचे तो तालाब में तैरते हुए युवती के शव को बरामद किया । जैसे ही इसकी सूचना युवती के परिजनों को मिली तो परिजनों में मातमी सन्नाटा छा गया । जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि उक्त थाना क्षेत्र के खरोज निवासी सोना प्रसाद की 13 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी बीते दिन देर शाम से ही घर से निकली हुई थी । यह घटना कैसे घटीत हुई इसकी जानकारी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है । सूत्रों के हवाले बताया गया कि युवती के परिजनों द्वारा घटनास्थल पर पहुंचे हुए अधिकारियों से युवती के पिता द्वारा घटनास्थल पर वरीय अधिकारियों की आने की मांग कर रहे थे । मृत युवती के परिजनों द्वारा शव को अंत्य परीक्षण कराने के लिए पुलिस अधिकारी को नहीं दे रहे थे । लेकिन पुलिस अधिकारी के द्वारा समझाने बुझाने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को अंत्यपरीक्षण कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । इसकी जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि यह घटना कैसे घटित हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद में ही कुछ बताया जा सकता है । उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों के द्वारा आवेदन देने के बाद ही इस घटना के बारे में स्पष्टीकरण किया जा सकता है । फिलहाल के लिए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है ।

Advertisements

You may have missed