पुलिस ने 32 लीटर शराब को किया बरामद , धंधेबाज गिरफ्तार , प्राथमिकी दर्ज

Advertisements

बिक्रमगंज/ रोहतास (संवाददाता ):- काराकाट पुलिस ने पुलिस बल के साथ छापेमारी अभियान चलाकर गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बुढ़वल गांव से 30 लीटर देसी माल्टा शराब बरामद किया है । जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर बुढ़वल गांव से चिन्हित स्थलों से 30 लीटर देसी माल्टा शराब बरामद किया है । पुलिस की भनक मिलते ही धंधेबाज भागने में सफल रहे । स्थानीय थाना के एसआई मुकेश कुमार के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर उक्त गांव के पूर्णमासी कहार एवं गरीबा कहार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है । प्राथमिकी दर्ज करते ही स्थानीय पुलिस दोनों धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है । थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शराब धंधेबाजों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । तो वहीं दूसरी ओर सूर्यपुरा पुलिस ने भी गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गोशलडीह गांव से रवि कुमार के पास से 2 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया । थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज के विरूद्ध संबंधित मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया ।

Advertisements

You may have missed