Advertisements

तिलौथू रोहतास (संवाददाता ):-तिलौथू पीएचसी में महिला दिवस के अवसर पर कोरोना वैक्सीनेशन किया गया। जिसमें 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को खासकर आज के दिन टीकाकरण के लिए बुलाया गया था एवं महिला ग्रामीण चिकित्सक तथा अन्य संस्थान की महिलाओं ने तिलौथू पीएचसी में महिला दिवस के अवसर पर आकर अपना टीकाकरण कराया। इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोतिउर रहमान ताज ने बताया कि तिलौथू पीएचसी परिवार महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के सम्मान में आज के दिन कोरोना का वैक्सीनेशन करा कर महिला दिवस के रूप में मनाया । इसमें कुल 310 महिलाओं का टीकाकरण किया गया। जिसमें टीकाकरण हेतु दो केंद्र बनाए गए थे। एक तिलौथू पीएचसी में और दूसरा उपस्वास्थ्य केंद्र चंदनपुरा में। ये दो केंद्र कोरोना वैक्सीनेशन के लिए बनाया गया था। दोनों केंद्रों को मिलाकर कुल 310 महिलाओं ने आज कोरना वैक्सिन का टीका लिया।

Advertisements

You may have missed