पूर्व उपसभापति व पूर्व प्राचार्य के असामयिक निधन पर लोगों ने जताया शोक

Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (रवि प्रकाश):- नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व सभापति बिरेन्द्र सिंह व अंजबित सिंह महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह की सोमवार की सुबह असामयिक निधन से लोगों में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुःखद घटना के बाद से ही दोनों परिवार शोकाकुल में डूब गया है। इस पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए काराकाट विधानसभा पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने पूर्व उपसभापति की निधन पर दुःख व्यक्त करते हुए बताया कि पूर्व में नगर परिषद में पूर्व विकास कार्य के रूप में उपसभापति को आज भी नगर परिषद याद करेगा। जो उनके असामयिक निधन से नगर परिषद को अपूरणीय क्षति हुई है । वही  अंजबीत सिंह महाविद्यालय पूर्व प्राचार्य सत्यनारायण सिंह की भी सोमवार को असामयिक निधन से महाविद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई । इस पर पूर्व विधायक ने कहा कि सिंह द्वारा महाविद्यालय में शिक्षा क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए विकास का कार्य काफी सराहनीय रहा है। जिनको हमेशा लोग याद रखेंगे। जिसकी भरपाई कभी नही हो सकती है। नप बिक्रमगंज के पूर्व उपसभापति निधन पर वर्तमान नगर परिषद उपसभापति परविन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे पिताजी के मृत्यु के हमारे परिवार सहित नगर परिषद क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति पहुंची हैं। जो सर हर समय याद रहेगी। वही उनके पार्थिव शरीर की एक झलक पाने की लिए हजारों लोगों का उनके आवास पर तांता लगा था।वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री डॉ मनीष रंजन ने कहा कि विश्वास ही नहीं हो रहा है कि हमारे अभिभावक नहीं रहे. मैं कल ही उनसे मिला था और काराकाट विधानसभा के राजनीति को लेकर लंबी बातचीत हुई .ऐसे में विश्वास ही नहीं हो पा रहा है कि वह अब नहीं रहे.उनका असमय चले जाने से राजनीतिक गलियारों में अंधेरा सा छा गया है.शोक व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रो० सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह ,  वीर बहादुर सिंह,एमएलसी संतोष कुमार सिंह,ललन चौरसिया , पिंटू कुमार सिंह वरीय नेता , शिक्षक जनप्रतिनिधी, नप अधिकारी व कर्मी सहित अन्य लोग दोनों लोगों के घर पहुंच उन दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।

Advertisements

You may have missed