वैश्य समाज के युवा जिला अध्यक्ष बनने पर लोगो मे हर्ष व्यक्त

Advertisements
Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- सेवाभावना, कर्मठता और समाज के लिए समर्पण को देखते हुए गुलशन कुमार गुप्ता को संपूर्ण वैश्य समाज जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। बिहार प्रदेश के अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता ने कहा संघर्षशीलता, ईमानदारी, तेजस्विता एवं कर्मठता को देखते हुए संपूर्ण वैश्य समाज बिहार इकाई का युवा जिलाध्यक्ष रोहतास मनोनीत किया गया। उन्होंने कहा हमे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि समाज के लोगों के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोगों को एक साथ सुई धागे की डोरी मे पीरोक कर चलेंगे। वही अध्यक्ष बनने पर गुलशन कुमार गुप्ता ने कहा मै संगठन के प्रति मजबूती तथा निष्ठा पूर्वक शोषित, पीड़ित ,असहाय लोगो के साथ हर पल हर समय खड़े रहेंगे। उन्होंने कहा युवा जिला अध्यक्ष का चुनाव होने समय वैश्य समाज के बहुत सारे दिग्गज नेता सहित समाजसेवी भी उपस्थित रहे। अपने वक्तव्य में कहा मै हर समाज के लोगों के लिए समर्पित हूं और रहूंगा। यहा तक की युवा जिला अध्यक्ष बनने पर लोगो ने सोशल मीडिया, फोन तथा घर पर आ कर लोगो ने बधाइयां दी। बधाई देने वाले प्रदेश अध्यक्ष रवि रंजन गुप्ता, कृष्ण प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार, अजनबी गुप्ता, हरिराम गुप्ता, विकास गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य अरविंद गुप्ता ने बधाइयां दी।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed

WhatsApp us