रामनवमी को लेकर शांति-समिति की हुई बैठक
बिक्रमगंज(रोहतास) : रामनवमी पूजा को लेकर बिक्रमगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई । थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों और दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने भाग लिया । बैठक में अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी दिलीप कुमार,अंचलाधिकारी आलोक चन्द्र रंजन, मॉडल चिल्ड्रेन स्कूल के निदेशक मोहम्मद अयूब खान , प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई कपिलदेव पासवान, सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे । बैठक में पूजा के दौरान शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने,दूसरे समुदाय के धार्मिक भावनाओं का ध्यान रखने, निर्धारित रूट पर जुलूस निकालने, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने और स्थानीय लोगों का सहयोग लेने,हुड़दंगियों पर नजर रखने आदि पर विशेष विचार विमर्श किया गया । बिक्रमगंज एएसडीएम , जेल अधीक्षक सह ए.एस.कॉलेज के प्रशासक दिलीप कुमार ने पूजा के दौरान निर्धारित डेसिबल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र को बजाने का निर्देश देते हुए कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले गानों और शराब बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा । बैठक में आए लोगों से पूजा के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर नजर रखने और इसकी सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की ।
मौके पर शिक्षाविद प्रो.डॉ. श्रीनिवास सिंह, प्राचार्य डॉ. अमरेंद्र मिश्रा,अधिवक्ता सतीश कुमार,मदन प्रसाद वैश्य,पूर्व उपसभापति सह भावी सभापति प्रत्याशी विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह , वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा सीनेट सदस्य सह भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री प्रो.डॉ. मनीष रंजन, मुखिया योगेंद्र सिंह, मुखिया विनय प्रकाश चौधरी, मुखिया राजेन्द्र साह, रामजी गुप्ता, रामजी चौधरी, मोईनुद्दीन हुसैन, जसीम बाबा, असगर हुसैन, आलिम कुरैशी, शमीम कुरैशी, खुशी चंद गुप्ता, कृष्णा कुमार सिंह, फिरोज खान, रमेश मिश्रा, मकसूद खान, भुलेटन सिंह, रामचन्द्र नट,नंद कुमार सिंह, लाल बाबू सिंह,कुश कुमार पांडेय, अमित कुमार राजू, मन्नू चौधरी,शिव शंकर सिंह, लालजी शर्मा, सुशील कुमार, सिद्धार्थ भारद्वाज, भरत यादव, नीतीश कुमार, सुरेश प्रसाद सिंह, प्रमोद सिंह, लक्ष्मण ठाकुर, रामजी प्रसाद, मुन्ना सिंह , नरेंद्र चंद्रवंशी, नंद किशोर भारती, सुरेंद्र सिंह आदि लोगों ने शांति समिति के बैठक में भाग लिया ।