अमझोर के बरवाडीह में हुई पुलिस व पब्लिक के बीच शांति समिति की बैठक,पुलिस पर हुए हमले के बाद ग्रामीणों ने स्वीकारी अपनी गलती

Advertisements
Advertisements

ग्रामीण बोले अब पुलिस की शराबबंदी अभियान में हमसभी करेंगें खुलकर मदद।

Advertisements
Advertisements

तिलौथू /रोहतास (केवल कुमार):-अमझोर के बरवाडीह में रविवार को अमझोर सर्किल के पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार की अध्यक्षता में पब्लिक व पुलिस के बीच शांति बहाल करने हेतु शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में बरवाडीह गांव के सैकड़ों महिलाएं , पुरुषों व नौजवानों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विदित को चार दिन पूर्व बरवाडीह गांव में शराब माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने गई पुलिस बल पर ग्रामीणों ने पुलिस बल पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई थी वहीं थानाध्यक्ष समेत सभी पुलिसकर्मी बाल बाल बच गए थे। हमलावरों ने पुलिस की गाड़ी को चकनाचूर कर दिया था। रविवार को इस शांति समिति की बैठक में ग्रामीणों ने पुलिस के समक्ष अब ऐसी दुबारा गलती नहीं करने की बात कही। ग्रामीण मकर राम 80 वर्ष, रामाधार राम 75 वर्ष, ने कहा कि हमारे गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला कर हमसबों की प्रतिष्ठा को धूमिल किया है। इस घटना की जितनी निंदा की जाए उतना कम है। ग्रामीण सीताराम राम ने लोगों को संबोधित करते हुए यह विश्वास दिलाया कि हम बरवाडीह गांव के नौजवानों के साथ मिलकर बैठक करेंगें और एक नौजवानों की कमिटी बनाई जाएगी जो कमिटी शराबबंदी के विरुद्ध काम करेगा और इसमें पुलिस को सहयोग भी की जाएगी वहीं ग्रामीण गुरुचरण यादव ने भी विनम्र पूर्वक गांव वालों से शराब की धंधा को बंद करने की आग्रह किया। प्रखंड प्रमुख कपिल कुमार ने भी अपने संबोधन में ग्रामीण नौजवानों की एक कमिटी बनाकर पूर्ण शराबबंदी को मूर्त रूप देने की बात कही तथा पुलिस पर हुए हमले की घटना को काफी निंदनीय बताया। महिलाओं ने भी शराबबंदी हेतु अभियान चलाने की बात कही। तिलौथू थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस का गठन ही आपकी सेवा के लिए किया गया है। हमसभी पुलिसकर्मी आपके घर परिवार से आये हुए लोग हैं। जब आपके साथ किसी तरह की दिक्कत होती है तो सबसे पहले पुलिस आपकी सहायता के लिए पहुंचती है। इसलिए आपसब सहयोग करें और समाज में गलत करने वालों को सबक सिखाएं। अमझोर थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि हम आपकी सेवा में हमेशा ततपर हैं। आप मुझे सहयोग करें और हम आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलने का काम करेंगें। अमझोर अंचल निरीक्षक मनोज कुमार ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि पुलिस पब्लिक की सेवा के लिए ही बनाई गई है। जब आप मुसीबत में होते हैं तो पुलिस को याद करते हैं तब फिर सोंचिए की आपका पुलिस पर हमला करना कितना उचित है। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान पूर्ण शराबबंदी को सफल बनाकर आप सभी समाज की इस कुरीति को मिटाने का काम करें ताकि आपके गांव के बच्चे भी पढ़ लिखकर पदाधिकारी बनें। पुलिस निरीक्षक ने पूरे ग्रामीणों को शराब नहीं पीने व नहीं बेचने की शपथ भी दिलाई। मौके पर चितौली की मुखिया धर्मशीला देवी, नगीना बीबी, मुखिया शिवशंकर शर्मा, जगरनाथ सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रमोद सिंह, शिवशंकर रजवार, अरुण राम,पूर्व मुखिया गोपाल सिंह समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थें।

You may have missed