डंपर की चपेट में आने से एक व्यक्ति की हुई मौत ,दो लोग घायल

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– कोचस प्रखंड क्षेत्र के भगिरथा गांव मे डंपर की चपेट में आने से एक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए! घायल व्यक्ति मृतक दीपक कुमार यादव उम्र 30 वर्ष पिता दया यादव तथा घायल व्यक्ति फूलचंद सिंह एवं दीपू सिंह भगीरथा निवासी बताए जा रहे है! दीपक कुमार मशीन का देखरेख का काम करता था और वह कार्यस्थल के समीप आराम कर रहा था! तभी डंपर ड्राइवर ने माटी लोड करने के लिए अपने डंफर को आगे पीछे कर रहा था जिसमे गाड़ी की ब्रेक नहीं लगने पर दीपक एवं उनके दो साथियों को रौंदते हुए पार हो गया! जिसमे दीपक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई! दोनों घायलों को कोचस के पीएचसी में इलाज कराया गया जिसमे स्थिति के सुधार आने पर घायलों को उनके घर भेज दिया गया है! घटना के बाद चालक वहां से डंपर लेकर भाग निकला! घटनास्थल पर पहुंचे दिनारा थाने के प्रभारी ने बताया कि डंपर रोड के मिट्टी के कटाव मे कार्य करता था जिस वजह से यह घटना हुई! थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है!

Advertisements

You may have missed