सड़क दुर्घटना में एक की मौत , गाड़ी समेत चालक गिरफ्तार

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नटवार – दिनारा रोड में थाना मोड़ के पास सोमवार की देर रात क्रूजर वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत , मामले में पुलिस ने गाड़ी समेत चालक को किया गिरफ्तार । सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सोमवार की देर रात नटवार – दिनारा मुख्य पथ पर थाना मोड़ के पास भोजपुर जिला के शाहपुर गोपालपुर के मूल निवासी 40 वर्षीय बब्ली यादव सड़क को पार कर रहे थे । तो अचानक विपरीत दिशा से आ रहे क्रूजर गाड़ी ने उक्त व्यक्ति को जोरदार ठोकर मार दी । जैसे ही यह घटना घटी उसी वक्त स्थानीय लोग तत्परता बरतते हुए गाड़ी समेत चालक को पकड़ लिए । साथ ही साथ स्थानीय पुलिस को खबर कर पुलिस के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के लिए भिजवाया गया । जहां पर उपस्थित चिकित्सकों के द्वारा जख्मी व्यक्ति को प्राथमिक इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए एनएमसीएच जमुहार रेफर कर दिया गया ।जहां पर चिकित्सकों के द्वारा इलाज किया जा रहा था तो इलाज करने के क्रम में ही जख्मी व्यक्ति की मौत हो गई । इसकी जानकारी देते हुए बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर मृतक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने इस घटना को लेकर बताया कि मृतक के फर्द बयान के आधार पर ही इस मामले को लेकर गाड़ी एवं चालक के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी ।

Advertisements

You may have missed