ई-रिक्शा पलटने से 2 छात्रा सहित एक ड्राइवर हुआ जख्मी

Advertisements
Advertisements

कोचस (रोहतास):-  नगर पंचायत के परसिया मे यह रिश्ता के पलट जाने से दो छात्राएं सहित एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनो घायल छात्र प्रखंड क्षेत्र के धनछुआ गांव निवासी डिंपल कुमारी और पूजा कुमारी है और वह घायल चालक परसिया निवासी फिरोज अंसारी के रूप में पहचान हुई है। चालक ने बताया शाहमल खैरा कॉलेज से छात्राओं को लेकर कोचस जा रहे थे तभी परासिया कबड़खाना के समीप पुल के पास अनियंत्रित हो खाई मे जा पलटी जिसके चलते दो छात्राएं सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस ले जाया गया जहां चिकित्सको ने चोट से कराह रहे लोगों को इलाज कर स्थिति में सुधार आने के बाद घर को भेज दिया है।

Advertisements
See also  बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, बड़ा हादसा टला; राहत और बचाव कार्य जारी...

You may have missed