स्वच्छ गाँव हरियाली गाँव , के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न
करगहर/रोहतास :- प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रविवार को नेहरू युवा केंद्र रोहतास (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उद्घाटन कर्ता पश्चिमी जिला पार्षद मंजू देवी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गाँव अगर रहेगा तो हरियाली बनी रहेगी,हमे अपने अपने गाँव को स्वच्छ बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना होगा। अगर गाँव स्वच्छ रहेगा तभी देश स्वच्छ रहेगा अन्यथा हमे बीमार होने से कोई रोक नहीं सकता। पर्यावरण को बचाने को लेकर हमे एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए ताकि हमें आक्सीजन की कमी महसूस न हो। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए धन्नंजय पाण्डेय ने स्वच्छ गाँव हरियाली गाँव पर विशेष चर्चा करतें हुए सभी को पर्यावरण की जानकारी दी। एक दिवसीय कार्यकम में प्रशिक्षक के रूप में श्री रमेशचन्द्र सिन्हा एवं अनुपम कुमार ने कार्यक्रम का प्रशिक्षण दिया। कार्यकम में युवा मंडल बिकास सम्मेलन के तहत युवा क्लब को प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धन्नंजय पाण्डेय एवं संचालन बच्चा सिंह यादव ने किया। मौके पर एनवाइभी धीरज कुमार, एनवाइभी सुप्रीया कुमारी, किसान सलाहकार दुर्गेश कुमार, छात्र नेता अमित पटेल, रजनीकांत कुमार, रजनीश कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद रहें उपस्थित रहे।