लॉक डाउन के तीसरे दिन काराकाट बीडीओ ने ध्वनि विस्तारक यंत्रों से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लोगों को किया जागरूक

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास ( राजू रंजन दुबे ):- शुक्रवार को लॉकडाउन के तीसरे दिन भी काराकाट प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार सुबह के 9 बजे से ही गोड़ारी बाजार के बिक्रमगंज – डिहरी मुख्य मार्ग पर गस्ती करते हुए दिखाई दिए और साथ ही सभी लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्रों द्वारा जागरूक भी किए । साथ ही जागरूक करने के दौरान उन्होंने कहा कि बिना किसी अनिवार्य कार्य के घर से बाहर नहीं निकलें क्योंकि आवश्यक खाद्य पदार्थ एवं मेडिकल को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेगा । अन्यथा पकड़े जाने पर दुकान को सील करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी । सड़कों पर वाहन भी पुरी तरह से इमरजेंसी छोड़कर पूर्णतः बंद है । साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा कोरोना वैक्सीन टीका लेने हेतू आम लोगों को भी जागरूक किया गया । बीडीओ ने कहा कि कोरोना वैक्सीन का टिका पुरी तरह से सुरक्षित है । इससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत और परेशानी नही है । इसलिए सभी आम जनो से अनुरोध है कि प्राथमिक सामुदायिक केंद्र गोड़ारी या प्रखंड के हर पंचायतों में भी निर्धारित सिड्यूल के अनुसार टीकाकरण हो रहा है । आपलोग कोरोना वैक्सीन का टिका जरूर लें । मौके पर शिक्षक संजय कुमार ,अनिल कुमार पासवान, संजय सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed