75 वीं स्वतंत्रता दिवस पर झंडातोलन को लेकर सर्वत्र धूम मची रही

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास(राजू रंजन दुबे):-आजादी के 75 वीं स्वतंत्रता दिवस के मौंके पर अनुमंडल मुख्यालय बिक्रमगंज सहित अन्य प्रखंड क्षेत्रों के सभी सरकारी कार्यालयों , सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में झंडातोलन को लेकर धूम मची रही । इसी क्रम में स्थानीय शहर के इंटर स्तरीय स्कूल के खेल मैंदान में एसडीएम विजयंत के द्वारा झंडातोलन किया गया । साथ ही एसडीएम एवं एसडीपीओ के द्वारा खेल मैदान में परेड की सलामी दी गयी । उस वक्त खेल मैदान में भारत माता की जय का गगनभेदी नारे विद्यालय के बच्चों द्वारा कोविड -19 प्रोटोकॉल के मद्देनजर ख्याल रखते हुए लगाया जा रहा था । उसके उपरांत एसडीएम ने सभा स्थल पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हमलोगों के लिए ही नही बल्कि भारत देशवासियों के लिए ऐतिहासिक दिन है । जो आज के ही दिन हमारे देश के कई नौजवानों ने अपनी जानें गवायी थी । साथ ही उसके उपरांत एसडीएम ने कोविड – 19 का जिक्र करते हुए सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी बताया । उसके उपरांत एसडीएम कार्यालय पर एसडीएम विजयंत , ईख क्रय विक्रय केंद्र पर केन यूनियन अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह , एसडीपीओ कार्यालय पर एसडीपीओ राजकुमार , आरक्षी निरीक्षक कार्यालय पर आरक्षी निरीक्षक सुबोध कुमार , स्थानीय थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष मोहम्मद खुर्शीद आलम , नगर परिषद कार्यालय पर उपसभापति प्रविंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू कुमार सिंह , प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली सिंह , बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ कुमारी कमला सिन्हा , निबंधन कार्यालय पर निबंधन अधिकारी , अनुमंडलीय अस्पताल में प्रभारी डॉ ओमप्रकाश , इंदु तपेश्वर सिंह महाविद्यालय में इंटर खंड के प्राचार्य शशि रंजन कुमार , नागेंद्र झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अमरेंद्र मिश्रा , वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय धारूपुर में प्राचार्य वीर बहादुर सिंह , ब्यापार मंडल पर अध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह उर्फ जवाहर सिंह , राम रतन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक डॉ महेंद्र कुमार ओझा तो वही दूसरी ओर काराकाट प्रखंड मुख्यालय गोडारी के प्रखंड सह अंचल कार्यालय पर प्रखंड प्रमुख शीला देवी ,बीआरसी कार्यालय पर बीईओ परमानंद शर्मा , मनरेगा कार्यालय पर पीओ गजेंद्र कुमार , बाल विकास परियोजना कार्यालय पर सीडीपीओ कलावती कुमारी , काराकाट थाना परिसर में थानाध्यक्ष अनिल प्रसाद , अंचलाधिकारी अमरेश कुमार के उपस्थिति में महादलित बस्ती में भुलेटन राम ,महादलित बस्ती में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार के उपस्थिति में लालपरी कुंवर , सीएचसी गोडारी में प्रभारी डॉ राजीव कुमार , शिशु शिक्षा मंदिर काराकाट एवं सखवां परिसर में प्राचार्य प्रो सुरेश तिवारी , जयश्री ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर मुखिया ज्योति देवी , चिकसिल पंचायत सरकार भवन पर मुखिया योगेंद सिंह , सूर्यपुरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनोज कुमार , राजपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव , नासरीगंज थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सहित अन्य स्थलों पर संबंधित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने झंडातोलन किया । मौके पर इंदु तपेश्वर सिंह महाविद्यालय के डिग्री खंड के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार सिंह , ईओ सूर्यानंद सिंह , डॉ मनीष रंजन , एसआई कुसुम कुमार केशरी , संजीव कुमार , मुन्ना कुमार सिंह , संजीत कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि लोग मौजूद थे ।

Advertisements

You may have missed