ओडीएफ प्लस कचडा प्रबंधन कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):– रोहतास जिले के प्रखंड कोचस में ग्राम पंचायत कपासिया में ओडीएफ प्लस कचरा प्रबंधन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के तहत जिला के स्वच्छता पदाधिकारी एम आई एस रवि कुमार तथा एस एल डबलू मोहम्मद शाहबाज रहीम के द्वारा सभी वार्ड सदस्य तथा स्वछीग्रही के साथ कचरा प्रबंधन का कार्य योजना का प्रारूप तैयार किया गया । इस ग्राम पंचायत के मुखिया रेणु देवी के द्वारा नाली निर्माण ,कचरा संग्रह करने का जगह आदि विषय पर चर्चा की गई । प्रखंड के प्रखंड समन्वयक श्री कृष्ण सिंह ग्राम पंचायत कपासिया के विभिन्न वार्डों में कचरा प्रबंधन से संबंधित स्थल चयन करने हेतु भ्रमण कराया गया। जिला के अधिकारियों द्वारा प्रखंड समन्वयक को निर्देशित किया गया कि जहां-जहां गांव की नली खेत में गिरता है उसका सर्वे आवश्यक रूप से करना होगा सभी वार्ड सदस्य के साथ बैठक कर कचरा प्रबंधन का कार्य योजना तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया पदाधिकारियों के साथ स्वछग्रही जय शंकर कुमार, सुजीत कुमार, कमलेश कुमार, डाटा ऑपरेटर रवि कुमार गुप्ता एवं वार्ड सदस्य तथा ग्रामीण जनता उपस्थित रहे ।

Advertisements

You may have missed