Advertisements

बिक्रमगंज /रोहटसद (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत मध्य विद्यालय काराकाट के परिसर में बिहार शिक्षा परियोजना रोहतास के तहत विद्यालयों में प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर जिला कला जत्था के रंग कर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई । इसकी जानकारी देते हुए जिला कला जत्था के मुख्य सदस्य महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवेशोत्सव अभियान को लेकर बिहार शिक्षा परियोजना रोहतास के दिशा निर्देश पर नुक्कड़ नाटक आयोजित की गई । उन्होंने बताया कि नुक्कड़ नाटक का मुख्य शीर्षक पढ़ो – पढ़ाओ उर्फ जट – जटिन के माध्यम से बच्चों सहित अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष के तमाम बच्चों को विद्यालय में नामांकन कराना , नियमित रूप से बच्चों को विद्यालयों में भेजना तथा अभिभावकों को जागरूक करते हुए बताया गया कि अपने आस – पास के जो बच्चे अभी विद्यालय नही जा रहे है वैसे बच्चों के अभिभावकों को जागरूक करते हुए विद्यालय में भेजने की सलाह देकर नामांकन कराना है । ताकि बच्चा शिक्षा को पाकर अपनी मंजिल को प्राप्त कर सके । नाटक के दौरान विद्यालय के बच्चे सहित अभिभावक को भी जागरूक करते हुए विद्यालय भेजने की बात रंगकर्मियों द्वारा नाटक के माध्यम से बताया गया । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षक – शिक्षिकाएं व छात्र – छात्राएं और जिला कला जत्था की ओर से जसवंत सिंह ,मंगलदीप शर्मा , उपेंद्र कुमार ,चंदा देवी ,सुनील कुमार, कामेश्वर राम ,राजू पासवान ,नरेंद्र चौरसिया, अमन कुमार , शैलेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

Advertisements

You may have missed