नप सभापति कुर्सी के लिए 30 अप्रैल को अविश्वास पर बहस

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):– नगर परिषद बिक्रमगंज सभापति की पेच में फंसी कुर्सी पर आगामी 30 अप्रैल को अविश्वास प्रस्ताव पर बहस होगा । बताते चलें कि विगत कई माह से बिक्रमगंज सभापति की कुर्सी के लिए रस्साकशी चल रही है । बहुमत वाली वार्ड पार्षदों की टीम पूर्व उपसभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता के पक्ष में खड़ी हो सभापति रब नवाज खान के विरोध में अविश्वास प्रस्ताव विगत महीने लाई थी । उक्त अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध सभापति रबनवाज ने शहरी विकास मंत्रालय के समक्ष चैलेंज किया था । इस प्रक्रिया में कुछ महीने लगे और वर्तमान सभापति के पक्ष में निर्णय आया । जिसके बाद रबनवाज खान पुनः सभापति की कुर्सी पर काबिज हुए । इस निर्णय के विरोध में पुनः विरोधी टीम गोल बंद हो गई । पूर्व सभापति गुप्तेश्वर प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में कार्यपालक पदाधिकारी सूर्या नंद सिंह के समक्ष अत्यधिक वार्ड पार्षदों के हस्ताक्षर युक्त अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत किया । जिसके बाद नगर परिषद में पुनः खींचातानी शुरू हो गई । वार्ड पार्षदों के इस अविश्वास प्रस्ताव के संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी ने वरीय अधिकारियों से दिशा निर्देश मांगा । जिसके बाद आगामी 30 अप्रैल को नगर परिषद बिक्रमगंज के सभागार में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का समय निर्धारित किया गया है । निर्धारित तिथि को लेकर दोनों खेमे में हलचल देखे जा रहे हैं । दोनों पक्ष स्वयं को मजबूत करने में हर हथकंडे अपनाने को तैयार है ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed