Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- स्थानीय शहर के बिक्रमगंज-सासाराम रोड़ स्थित पटेल कॉलेज के समीप एक अखबार विक्रेता बुरी तरह से जख्मी हो गया । घटना के संबंध में बताया जाता है कि खैरा भूधर पंचायत के मैधरा गांव निवासी अखबार विक्रेता 50 वर्षीय बिरेन्द्र मिश्रा साइकिल से अखबार वितरण के लिए घोसियां खुर्द गांव जा रहे थे । इसी क्रम में पटेल कॉलेज समीप ही विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से एक ही बाइक पर तीन सवार लोगों ने अखबार विक्रेता के साइकिल में सामने से जोरदार टक्कर मार बुरी तरह घायल कर फरार हो गये। जिससे विक्रेता घटना स्थल पर ही लहूलुहान होकर बेहोश हो गया । वही दूसरी तरफ इस घटना की सूचना मिलते ही पत्रकार रवि प्रकाश तत्काल घटना स्थल पहुंच उसे ग्रामीणों की मदद से एक स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती करा उपचार कराया। जहां चिकित्सक ने बताया कि सिर और सीने में गहरी चोट के कारण रक्त का बहाव अधिक होने से अभी हालत गंभीर बतायी जा रही है । दूसरी इस घटना के संबंध में स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही वह निजी क्लिनिक पहुंच अखबार विक्रेता की जानकारी ली ।

Advertisements

You may have missed