नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी : बॉलीवुड नाइट में झूमा कैम्पस, टेक इट इजी उर्वशी… पर खूब जमाया रंग

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में शनिवार को बॉलीवुड नाइट का आयोजन किया गया. इस सुरमयी शाम में दौरान छात्र-छात्राओं में हर्ष और उल्लास की लहर देखने को मिली. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नेताजी ग्रुप के संस्थापक और अध्यक्ष मदन मोहन सिंह और  विशिष्ट अतिथि के रूप में जमशेदपुर के शहरी पुलिस उपाधीक्षक शामिल हुए. आतिफ हबीब उर्फ जमशेदपुरवाला, सरफराज शाद उर्फ डेली नेशन, नाजनीन खान उर्फ फूडी बीब, अभिजीत बिश्वास उर्फ होम शेफ 15, स्वाति उर्फ मैं भी फूडी और सूरज कुमार शर्मा उर्फ जमशेदपुर टेल्स ने भी बॉलीवुड नाइट में अपनी प्रस्तुति से कार्यक्रम में धूम मचा दी.

Advertisements
Advertisements

कॉन्सर्ट में अंडरग्राउंड अथॉरिटी बैंड की ओर से की गई गानों की प्रस्तुति काफ़ी रोचक रही. कलाकारों ने एआर रहमान के गीत ” उर्वशी उर्वशी टेक इट इजी उर्वशी…”, हम्मा हम्मा…’ जैसे ही शुरू किया छात्र-छात्राएं खुद को रोक नहीं सके. कलाकारों के साथ सुर-ताल मिलाते हुए वे भी झूम उठे, मानो पूरा कैम्पस झूम उठा हो. इस दौरान छात्र झूमते-थिरकते रहे. इससे पूर्व नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के छात्रों ने कई मनमोहक नृत्य-गीत प्रस्तुत किये. ‘देवा देवा…’, ‘अलबेला सजन आयो…’ समेत कई गीत उन्होंने प्रस्तुत किये. इससे सभी चेहरे खिल उठे. वहीं उपस्थित सभी ने इसे खूब सरहा.

कॉन्सर्ट में उपस्थित अभिभावकों एवं छात्रों को संबोधित करते हुए नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार नागेंद्र सिंह ने कहा कि पढ़ाई-लिखाई के साथ मनोरंजन भी उतना ही ज़रूरी है. विश्विद्यालय के छात्रों ने कॉन्सर्ट का भरपूर आनंद उठाया. छात्रों को संबोधित करते हुए कुलाधिपति मदन मोहन सिंह ने उनके प्रदर्शन को खूब सराहा. उन्होंने कहा कि अध्ययन के साथ इस तरह के आयोजनों से विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की प्रेरणा मिलती है. इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed