प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में विधायक हुए शामिल 

Advertisements
Advertisements

संझौली /रोहतास (संवाददाता ):- मंगलवार को गौरी शंकर टेन प्लस- टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व कुर्मी क्षत्रिय टेन प्लस-टू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति की बैठक में स्थानीय विधायक अरुण सिंह शामिल हुए। कमेटी का गठन विधायक अरुण सिंह के नेतृत्व शांतिप्रिय माहौल में संपन्न हुई। गौरी शंकर उच्चस्तरीय माध्यमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक सुरेंद्र सिंह व कुर्मी क्षत्रिय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रधान शिक्षक संतोष कुमार मंगलम की उपस्थिति में समिति का गठन किया गया। समिति गठन के बाद विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने अपने उन्नयन क्लास का भी व्यवस्था को विधायक को दिखाया। गौरीशंकर माध्यमिक उच्च विद्यालय के प्रधान शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने विद्यालय की कई समस्याओं से अवगत कराया। उक्त अवसर पर विधायक अरुण सिंह ने शिक्षकों को अपने कार्य और निष्ठा के प्रति याद दिलाते हुए कहा कि , आप बच्चों को सहानुभूति पूर्वक पढ़ाएं तथा विद्यालय में समय से आए और जाएं , आपका परम कर्तव्य बनता है कि , राष्ट्र का निर्माण करना आप राष्ट्र के सबसे ऊंचे पद पर हैं . उक्त अवसर पर शिक्षक सुरेंद्र , सिंह , शबाना प्रवीण , उपेंद्र राय , किरण कुमारी , राकेश कुमार , सुनीता कुमारी , सत्यम सिंह, सुनीता कुमारी , संतोष कुमार पांडे , सत्यम कुमार सहित दर्जनों शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Advertisements
Advertisements
See also  बिहार:“सर... सर... प्लीज़!” कहती रही महिला, गाड़ी में बैठे रहे शिक्षा मंत्री, हाथ में अर्जी लिए गेट पकड़कर दौड़ती रही पीड़िता...

You may have missed