सीएचसी में राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन को जनजागरूकता को ले बैठक

Advertisements
Advertisements

बिक्रमगंज( रोहतास ) । राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत शनिवार को सीएचसी काराकाट में सीएचसी प्रभारी डॉ राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुआ । आगामी 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस यक्ष्मा रोग के प्रति जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रखंड के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक आयोजित की गई । केयर इंडिया के डॉ विनोद कुमार ने बताया कि 24 मार्च को यक्ष्मा दिवस मनाया जाएगा जिसकी तैयारी जारी है । वरीय पर्यवेक्षक ने बताया कि बैठक के माध्यम से आईसीडीएस, शिक्षा, जीविका तथा पंचायत के सभी जन प्रतिनिधियों के सहयोग से जन मानस में जन जागरूकता फैलाकर यक्ष्मा को के रोकथाम के लिए प्रचार – प्रसार की जा रही है । इस रोग के रोकथाम के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर यक्ष्मा दिवस 24 मार्च को शिविर लगाया जाएगा । प्रधानमंत्री का सपना है कि 2025 तक भारत को यक्ष्मा मुक्त कर दिया जाये । इसको लेकर पंचायत के सभी गांवों में सामाजिक कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियो से सहयोग लेकर यक्ष्मा का उन्मूलन किया जाये । ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी संकीर्ण मानसिकता के लोग है जो इस बीमारी को छुपा लेते है । यक्ष्मा रोग का इलाज संभव है लगातार दवा का इस्तेमाल करने व समय -समय पर जांच कराने से मरीज ठीक हो जाता है । मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, बीपीआरओ सौरभ कुमार, बीपीएम पंकज प्रियदर्शी, यक्ष्मा पर्यवेक्षक, संजय कुमार, नंदजी सिंह, धर्मेंद्र कुमार, नागेश्वर तिवारी, कौशलेंद्र शर्मा तथा केयर इंडिया के डॉ मौजूद थे ।

Advertisements
Advertisements

You may have missed